Monday, 22 June 2015

कांच के किरचे और कुछ पंक्तिया







अरसा हुआ गुलज़ार साहब के  नज़्मों के झुरमूठ तले जिए। हाल ही में  कुछ कांच के किरचें आँखों में  चुभे और  ख्वाब का एक तानाबाना बुनता  गया ।



शीशे के थे सपने ये बात तो तय है
किरचें रात भर आँखों में चुभा करतीं हैं



सपनों में ऐसे ही कई बार "पाओं पढ़ गया था " और रात भर कसमसाकर खुद से खुद की बातें की थी । 'गुलज़ार' की खुशबू रूह में बस गयी है। याद आ रहा है "वह दास्तान जो हमने कही भी हमने लिखी भी  आज वह खुद से सुनी है"।  मंज़र कुछ ऐसा ही हुआ जब अमित जी की कविताओं में खुद को पाया।  कुछ पंक्तियाँ दिल को  टटोल गयी इस तरह की  निस्तब्ध, निर्वाक मैं खामोशियों को पढ़ती रही.... वह खामोशी "जो सुनती है कहा करती है"…कवि की मनोवेदना  होती ही ऎसी है, जो कहते हुए भी कुछ नहीं कहती और छानो तो शब्दों के बीच जो अनकही है वे  सब भेद खोल देती है। सुदर्शन फ़ाक़िर साहब ने क्या खूब कही है कि  "मेरी आवाज़ ही पर्दा है मेरे चेहरे का , मैं हूँ खामोश जहां मुझको वहाँ  से सुनिए"।



अमित जी कहते हैं.....



बोनसाई हूँ मैं
समय मेरा दक्ष माली
बढ़ने नहीं देता , जीने नहीं देता,
मरने भी नहीं देता ....



…खूबसूरत हूँ बेशक
और शायद कीमती भी
लेकिन यह असली मैं नहीं हूँ



और शायद इसी खोज में हम सब तल्लीन है - क्या यह देह की ऊपरी नक्काशी अधिक मनमोहक है या वह आत्मा की पाकीज़गी जो आकांक्षाओं के जमघट में धुंधली पढ़ गयी है....



और इक पन्ने  पर सियाही समय की ठहरी हुइ…



शुक्र है कि
साथ नहीं हो…
ज़िंदा तो हूँ
जुस्तजू
और इंतज़ार में
मर ही न जाता     
ख़ुशी से
जो मिल गए होते



ग़म में भी लुत्फ़ है जनाब…ग़ालिब ने अमर किया है इन्ही जज़्बों को अपने बयान में …"यह न थी हमारी क़िस्मत के विसाले यार होता अगर और जीते रहते यही  इंतज़ार होता ... तेरे वादे पर जीयें हम तो यह जान झूठ जाना के ख़ुशी से मर न जाते अगर ऐतबार होता "



ताऊम्र इंतज़ार, ताऊम्र उदासी, ताऊम्र रंजिश, ताउम्र निराशा…ये कुछ पोशीदा मसाले है जो  कविताओं को रूहानी व लज़ीज़ बनाती है व कवियों को धुरंधर शेफ जिन्होने  ज़िंदगी का चटखारा ऐसे लिया हो कि  परोसनेवाला सोचता रह जाए कि  दावत कहीं कम न पड़  गया हो.…



मंदिरों के घंटे
अज़ान की आवाज़
गुरूद्वारे का प्रसाद
कितने खुशनसीब हो तुम
नैनीताल
खूबसूरती के अलावा भी
 कितना कुछ है
तुम्हारे पास



इंसानी रिहाईश ईंट, पत्थर, गारा, फूल, पत्ते, बाग, बगीचों के पाबन्द नहीं, सन्नाटा वीरान की शोर है चहचहाती है स्तब्ध होकर भी.……।



पर कवि प्रेमी है पुजारी भी; वह फूल चुनता है सजाता भी है; और गुंथे हुए फूलों के हार में काँटों को  भी सवांरता है.……………………



कुछ ऐसा ही है अमित अग्रवाल जी की पहली कविताओं की आलीशान  पेश्कश…"चिटकते कांचघर" जो नाज़ुक ख्वाबों को संजों कर आंसुओं में बिछा देती है शब्दों के कालीन पर और पढ़नेवाले को सावधान करती  है "ओह! ज़रा  देख कर पाओ रखें, मेरे महबूब,  कहीं  मसले नहीं, न कहीं मैले हो जाए.… यह मेरा दिल है  दस्तरखान नहीं । 

Sunday, 14 June 2015

Devil In My Dreams

Last night I saw the devil in my dreams. And I am sure this has never happened before. He was smiling and winking at me which fascinated me for a while. But not so much as to be tempted to follow him to hell blind folded.... a thought so treacherous.... an act so vile! How could I ever, for a second, think of such a thing. I am aghast, appalled at my own self. Help! If anyone would...

Coming back to the dream....or nightmare. Let me share the strangeness of it all. He had hues of green abundant on him. Why green I wonder. Perhaps, I associate the colour with that of venom. His body was well carved like that of some Greek God. Had he worn a peacock's plume in his crown I might have attributed to him the Divine. But he only had a tussled mop of blackish brown....rich, thick, intentionally careless!

His attire was what I have often seen on celluloid and fables.....flowing texture in traditional pleats and ornaments to go with it! He had a casual stance reclining on clouds or in vacuum....does that make any difference?

His lips were full....cherry pink like that of a pouting girl. His eyes were deeply kohled and large. And yes, of course, he never did have horns!

Yet, I worry that nothing is going to be the same again. I fear there is something lurking at the next bend. Something dark, vicious, potent, foreboding. I look for trouble and tremble at heart. My soul shivers but I put up a brave smile. Weak kneed, apprehensive, scared you can say, vulnerable would describe me in every possible way.

I gaze deep into your eyes and wonder what's going on in your mind and without my knowing a frown settles down between my brows...

I ask my friend what does it mean? He assures me, "Even evil forces have a role to play in God's scheme of things.." I accept at once his explanation. And why not? He is so knowledgeable about these things and me so naïve!

How do I empower myself ? How to combat the storm? What should be my arms? What do I use as a weapon? How deadly these should be to lend defense to my hearth...my poor dwelling... I know something is for sure going to go wrong and nothing is going to go right from now on...

The other night I sat still deep in prayer. An inner voice crooned soft..."Surrender! Surrender!Surrender! Oh dear...." Is it me or someone else there? Standing right next to me a detached spectator...she called out in a while, "Are you sure you saw him and not your own mirrored image?" I do not have a twin, I cry. She laughs in glee sheer. "Look deep within and tell me once more ....aren't there the two of you... the Angel and the Satan? Where I ask, I know not. She taps me with a long wand and whispers,"See within just there..."   

Saturday, 23 May 2015

वह जो लड़की







तीसरे माले  पे वह जो लड़की 
गुनगुनाती सी बैलकनि में
आ खड़ी  होती है 
और मैं एक टक निहारता हुआ 
दियाँ बीत  जाती है 
और मैं सदियों से हारता हुआ .... 


The girl on the third floor balcony
Humming a tune in the air
In silence deep I stand and stare
As time ticks on relentlessly
I fail to count time
Ensnared.......


Inspired by this song :



Saturday, 7 February 2015

Fate

Shadows cross from one constellation to another
Dark, foreboding, stark, encompassing
Leaving traces of opaqueness on my mind
Shaken, I forage for an anchor
With flailing hands and feeble heart
He smiles innocently and shrugs
"Grahon ka sab pher hai, bhai"
I wonder at his menacing words
Probing the rationale behind
Finding none, I kneel deep in prayer
What else can an anguished soul do ?
Broods he, but to give in to the Inevitable
I resent his fatalism and my incompetence
To mould the lines on my palm etched deep brown
Towards a destiny premeditated
And nurtured in silken dreams






"केतु की दशा में अक्सर ऐसा होता है बहन जी "
उसकी आँखों में झाँका तो मासूमीयत बेदाग़  छलकी
"अशरिरी साया है विचरता, सूर्य मंडल को टटोलता
आपकी ज़हन को बहन और आत्मा को भी मसलता
शनि पर आप जल चढ़ाओ, मेरी मानो तो अब कहीं न जाओ
तीन महीने की बात है बस शांत रहो और मन लगाओ "


एक टक सुनती रही मैं ,और सपने जो बुनती रही मैं
उनका क्या हशर होगा , पंडित जी अब कुछ तो बताओ
"भाग्य के आगे बहिन जी, किसीकी न चली न चलेगी
आप केवल दाना  डालो, पक्षियों को खाना डालो
सेवा में बड़ी शक्ति है, और इस शक्ति में ही अजब भक्ति है "
सांस रोके हैरान थी , सच कहूँ तो परेशान थी 
हाथ मलते  कब न जाने, लकीरें वे सब न जाने
धुल से  गए मिट से गये , बिछुड़ से गए मुड़ से गए
आज अचानक पता चला ग्रहों का है बोलबाला
वे अपने चालें चलें हैं, और विव्हल हम खड़े  हैं
असहनीय आघात है, बिन बादल  वज्राघात है
चाहा क्या और क्या  हुआ,  सोचा तो निकला साया !
हमें नहीं दुःख दु;खों का, कब थी हमें आस सुखों का
पर पुरूषार्थ पे बड़ा यकीं था, जो चरितार्थ हो रहा नहीं था
विधि का विधान खंडित कर दूँ, विधाता को अचंबित कर दूँ
ठेस लगी उस विश्वास को है, अदमित जो कल था हताश वो है
अनदेखी किसी छाया से डरता, सबल इंसान आज बिलखता
राहू शनि केतु और मंगल, चक्रव्यूहों का इस जंगल
से निकालता न दिखता प्राणी असहाय यूँ भटकता
पूर्व जन्मों के कर्मों को कोसे, अब न रहा वह अपने भरोसे
विवश है निढाल है, यह भी तो बन्दे मोह माया जाल है
किसने देखा भूमण्डल में विचर किस ग्रह की क्या चाल है?
पर कुएं  के मेंढक क्या जाने विश्व का क्या विस्तार है !!
प्रकोप शनि का, कवल केतु का, फिर राहू का ग्रास है
स्वयं से परास्त मानव, भयभीत जीवन अविराम  त्रास है






Thursday, 8 January 2015

ज़िन्दगी से हटके

धुंधले से साये हैं इर्द गिर्द भटकते
और कुछ  किताबों के फटे पन्ने
एक कहानी लिखी थी कभी मैंने
जो ज़िन्दगी से मुखातिब थी
पर फिर भी मुसलसल अलग
सियाही  की जगह खून था दिल के मेरे
और रंग आसमानों की सी थी
शायद चुराई हुई
फीके पड़  गए  जैसे ही धोया मैंने
अश्कों से बारहा तंग आकर


अब कोरे से काग़ज़ पर फिर सींचती हूँ
इक नज़्म, जो साज़ो-आवाज़ से जुदा है
सिसकियों सी सुनाई पड़ती है
तन्हाई के शोरोगुल में


यह इक अजीब दास्ताँ है जनाब
कहते हैं पढ़नेवाले
लिखने वाले ने दिल खोल के रख
दिया हो जैंसे सामने सबके
पर फिर भी आईने में अक्स
नज़र नहीं आता
मानो काग़ज़ के पन्नो में
कहीं बस गया है जाकर


इक कहानी लिखी थी मैंने कभी
जो ज़िन्दगी से मुख्तलिफ थी
पर फिर भी न जाने क्यों लगता है
बहुत जानी पहचानी सी किसी मरहूम की
आप बीती हो मालुम 



Tuesday, 16 December 2014

Dusk At Bhangarh







The road winds up the hill
Treacherous, tortuous, tiring
In search of that beacon of light
Enlightening, encompassing, ensnaring
A thick film of fog hangs down on earth
Grey, grim, grimacing
At Nature's generous endowments
Unhappy, unrelenting, unhinged
By its own melancholic solitude
Yet daring, dauntless, demanding
Answers best forgotten and buried in the past
The cloak camouflages continuum
And descends like a pall of doom
Presaged, perpetuates pretentions
Of an untimely end  vulnerable
Fearful of a formidable fiasco of a future
Lest it opposes all designs carefully planned
of life, love, lust and longings
Eternal.....


(Thoughts found cadence at Bhangarh, the cursed civilization in timeless wait for divine blessing)